10 मिनट में बनेगा पैन कार्ड, जाने क्या है इसका प्रोसीजर
मुंबई- पैन कार्ड (Pan Card) फाइनेंशियल कामों के लिए सबसे जरूरी डॉक्युमेंट है। बैंक, शेयर में पैसा निवेश करने से जैसे कामों पैन कार्ड चाहिए होता है। ऐसे में अगर आपने पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो अब आप 10 मिनट में पैन कार्ड बनवा सकते हैं।
सबसे पहले आयकर विभाग (Income Tax) की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद बाईं ओर दिख रहे Instant PAN through Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद Get New PAN पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड को डालें। इसके बाद आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालने के बाद ई-मेल आईडी डालें और पैन कार्ड के लिए जरूरी जानकारी भरें।
फॉर्म भरने के बाद सिर्फ 10 मिनट में आपको आपका पैन नंबर मिल जाएगा जिसे आप PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे। अप्लाई करने के बाद Check Status/Download PAN के विकल्प पर क्लिक करके पैन कार्ड PDF में डाउनलोड कर सकेंगे। यदि आप हार्ड कॉपी चाहते हैं तो आप इसके लिए आपको 50 रुपये का पेमेंट करना होगा।
ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार नंबर होना जरूरी है। अगर आपके पास आधार नंबर है तो income tax की वेबासइट अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद 10 मिनट में पैन नंबर आपको मिल जाएगा। आपको पैन कार्ड रियल टाइम में मिल जाता है। ई-पैन के लिए आधार बेस्ड KYC का प्रोसेस पूरा करना होगा। KYC होने पर पैन कार्ड पीडीएफ में मिल जाएगा।

