चार आईपीओ की हुई लिस्टिंग, तीन ने दिया फायदा, एक में मिला घाटा

मुंबई- शेयर बाजार में सोमवार को चार नए शेयर लिस्ट हुए। ये चारों पिछले हफ्ते आईपीओ लाए थे।  इनमें कृष्णा डायग्नोस्टिक, विंडलास बायोटेक, एक्सारो टाइल्स और देवयानी इंटरनेशनल के शेयर्स शामिल हैं। निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा देवयानी इंटरनेशनल के शेयर से हुआ, जो एक्सचेंज पर 56% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। 

कृष्णा डायग्नोस्टिक का शेयर 7.4% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। निवेशकों को IPO में एक शेयर 954 रुपए के भाव पर मिला था। यह 1025 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है। देवयानी इंटरनेशनल का शेयर BSE पर 56% प्रीमियम के साथ 141 रुपए और NSE पर 140.90 रुपए के भाव लिस्ट हुआ है। IPO में शेयर का भाव (इश्यू प्राइस) 90 रुपए था। यानी निवेशकों को प्रति शेयर 31 रुपए का प्रॉफिट हुआ है। 

एक्सारो टाइल्स का शेयर भी बाजार में 10% के प्रीमियम 126 रुपए पर लिस्ट हुआ है। वहीं, IPO में शेयर प्राइस 120 रुपए था। दूसरी ओर, विंडलास बायोटेक का शेयर बाजार में 460 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE 437 रुपए पर लिस्ट हुआ है। 

विंडलास बायोटेक का IPO 22.4 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें कंपनी ने 61.26 लाख शेयर्स जारी किए, जिस पर 13.74 करोड़ बोलियां लगीं थीं। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 24.13 गुना भरा था। कंपनी ने IPO से 401.5 करोड़ रुपए जुटाए। 

एक्सारो टाइल्स का IPO 22.68 गुना भरा था। यह 4-6 अगस्त के दौरान खुला था। IPO में कंपनी ने 1.14 करोड़ शेयर जारी किए, जिसके लिए 25.96 करोड़ शेयर्स पर बोली मिली। एक्सारो टाइल्स ने IPO से 161.09 करोड़ रुपए जुटाए। 

देवयानी इंटरनेशनल ने 1,838 करोड़ रुपए के लिए IPO जारी किया था। इसमें से 440 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 1,398 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में बेचे गए। कंपनी का IPO अंतिम दिन 6 अगस्त को 116 गुना भरकर बंद हुआ, जो कि 4 अगस्त से खुला था। इसमें आम निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 39.52 गुना भरा था। 

कृष्णा डायग्नोस्टिक का इश्यू 4 से 6 अगस्त के दौरान खुला। इसके जरिए कंपनी ने 1,213 करोड़ रुपए का जुटाए। IPO में 71.12 लाख शेयर्स जारी किए गए, जिसके लिए 45.80 करोड़ बोली लगी। यानी IPO 64.38 गुना भरा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *