एसबीआई ने स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी घोषणा की, जानिए कहां-कहां होगा फायदा

मुंबई- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कई घोषणाएं की हैं। इसमें ब्याज दर कमी से लेकर प्रोसेसिंग फीस और अन्य मामले हैं। ‘SBI प्‍लेटिनम डिपॉजिट’ नाम से स्‍पेशल डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस योजना के तहत निवेश करने पर आपको सामान्य डिपॉजिट की तुलना में 0.15% तक ज्यादा ब्याज मिलेगा। इसके अलावा होम, पर्सनल, कार और गोल्ड लोन पर भी प्रोसेसिंग फीस न लेने का फैसला किया है। आप 14 सितंबर तक इसका लाभ ले सकते हैं। 

‘SBI प्‍लेटिनम डिपॉजिट’ का फायदा 75 दिन, 525 दिन (75 हफ्ते) और प्लेटिनम 2250 दिन (75 महीने) के लिए निवेश करने पर मिलेगा। SBI डिपॉजिट (FD) पर अभी अधिकतम 5.40% ब्याज दे रहा है। SBI ने होम, पर्सनल, कार और गोल्ड लोन पर भी प्रोसेसिग फीस न लेने का फैसला किया है। इसके अलावा लोन लेने पर आपको खास छूट भी मिलेगी। 

SBI ने गोल्ड लोन पर 0.50% और कार लोन पर 0.25% की छूट देने का फैसला किया है। कार लोन पर छूट का लाभ लेने के लिए आपको योनो ऐप से अप्लाई करना होगा। अब आपको गोल्ड लोन और कार लोन 7.50% ब्याज दर पर मिलेंगे। इसके अलावा कोरोना वॉरियर को पर्सनल लोन पर 0.50% की अतिरिक्त छूट मिलेगी। 

25 अगस्त को सरकारी बैंकों के प्रमुखों को तलब करेंगी वित्तमंत्री 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 25 अगस्त को सरकारी बैंकों के CEO के साथ बैठक करेंगी। इसका उद्देश्य बैंकों के प्रदर्शन और कोरोना से प्रभावित इकोनॉमी को गति देने के मामले में हुई प्रगति की समीक्षा करना है। 

हाल ही में सीतारमण ने कहा था कि सरकार कोरोना महामारी से प्रभावित आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है। उन्होंने कहा था कि विकास को महत्व दिया जाएगा और इसके लिए RBI और हम दोनों ही आपके साथ हैं। 

इस बैठक में वित्त मंत्री RBI द्वारा घोषित पुनर्गठन- 2.0 योजना की प्रगति की समीक्षा कर सकती हैं। बैठक में बैंकों को उत्पादक क्षेत्रों को कर्ज बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है। इसके साथ ही 4.5 लाख करोड़ रुपए की इमरजेंसी लोन सुविधा गारंटी योजना (ECLGS) की भी समीक्षा की जाएगी। 

वित्त मंत्री नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) की स्थिति का भी जायजा ले सकती हैं। इसके अलावा बैंकों के विभिन्न सुधार उपायों पर भी चर्चा होने की संभावना है। सरकार की लगातार कोशिशों के चलते NPA कर्ज 31 मार्च 2021 को घटकर 6.17 लाख करोड़ रुपए पर आ गया, जो 31 मार्च 2020 को 6.78 लाख करोड़ रुपए था। वहीं 31 मार्च 2019 को 7.40 लाख करोड़ रुपए पर था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *