अडाणी, नीता अंबानी और कुमार मंगलम बिरला दान करने में टॉप 100 भारतीयों में
मुंबई- गौतम अडाणी, नीता अंबानी और कुमार मंगलम कॉर्पोरेट लीडर्स की लिस्ट में 100 भारतीयों में शामिल हैं। इन्होंने दुनिया भर में अपनी परोपकारी गतिविधियों के जरिए अपनी छाप छोड़ी है।
अपनी तरह की यह पहली और अनूठी लिस्ट गुरुवार को अमेरिका स्थित इंडियास्पोरा ने जारी की। इसमें 9 जूरी सदस्यों के मार्गदर्शन और प्रतिष्ठित अध्ययनों सहित कई स्रोतों से सत्यापित जानकारी जुटाई गई थी। इस सूची में भारत के उद्योगपति गौतम अडाणी, नीता अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला टॉप पर हैं। अमेरिका से मोंटे आहूजा, अजय बंगा और मनोज भार्गव हैं। कनाडा से सोनम अजमेरा, बॉब ढिल्लों और आदित्य झा हैं। लिस्ट के अनुसार, मोहम्मद अमीरसी, मनोज बांले और कुजिंदर बाहिया यूनाइटेड किंगडम से हैं।
इंडियास्पोरा के संस्थापक रंगास्वामी ने कहा कि हमारे समुदाय के इतने सारे परोपकारी लोगों को देखना अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक है। इन्होंने अपनी सफलता से न सिर्फ सामाज को प्रेरणा दी है बल्कि उनकी भलाई के लिए सीधे तौर पर काम भी किया है। उन्होंने कहा कि ये बिजनेस लीडर्स अपनी उदारता के लिए भी जाने जाते हैं। उसके अनुसार काम भी करते हैं। हमें कई समाजिक मुद्दों की याद दिलाते हैं जिन पर हमारा ध्यान देने की जरूरत है।
सोमरविले कॉलेज में डायरेक्टर ऑफ डेवलमेंट और जूरी सदस्यों में से एक सारा कलीम ने कहा कि इस कोशिश का हिस्सा बनना बहुत खुशी की बात है। जिस तरह से इस लिस्ट में शामिल सभी लोगों के बारे में काफी सावधानी पूर्वक विचार विमर्श किया उससे मैं काफी प्रभावित हूं। मैं इस तौर-तरीके का सम्मान भी करता हूं। भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार करीब सवा तीन करोड़ भारतीय प्रवासी दुनिया भर के विभिन्न देशों में रहते हैं। यह दुनिया में सबसे बड़ी प्रवासी आबादी है।
इंडियास्पोरा की 2021 की परोपकारी नेताओं की लिस्ट में भारत के परोपकारियों के साथ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया शामिल के प्रवासी भारतीय शामिल हैं। इनमें से कई परोपकारियों ने कोरोना महामारी में संकट के दौरान मदद का हाथ आगे बढ़ाया।
फेयरफैक्स फाइनेंशियल के संस्थापक और लिस्ट में जगह पाए प्रेम वत्सा ने कहा की महामारी ने हमें सिखाया कि किस तरह से लोग मुश्किल समय में कंधे से कंधा मिला रहे हैं। बिजनेस घराने, एनजीओ, सरकारें और विभिन्न संस्थाएं ऐसे मुश्किल के समय में साथ काम करती हैं। ये समाज को एक नई दिशा देते हैं।
उन्होंने कहा कि इंडियास्पोरा की परोपकारी नेताओं की लिस्ट उन्हें उनके समाज के प्रति जिम्मेदारी वाला काम करते रहने की याद दिलाता है, ताकि भविष्य में किसी भी समुदाय को कोई भी परेशानी आए तो सभी लोग साथ मिलकर उनकी मदद करें। लिस्ट में जगह बनाने वाली अर्घयम की संस्थापक-अध्यक्ष रोहिणी नीलेकणि ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रवासी आगे और भी निर्भीकता से समाज को दान देते रहेंगे।