विदेशी फंड मैनेजर्स की तुलना में घरेलू फंड मैनेजर्स बुद्धिमानी से करते हैं निवेश
मुंबई- देश के फंड मैनेजरों शेयरों में निवेश के मामले में विदेशी निवेशकों से बेहतर साबित हो रहे हैं। ये फंड मैनेजर्स अब लगातार विदेशी फंड मैनेजरों और रिटेल निवेशकों को पछाड़ देने की पोजीशन में आ गए हैं।
हाल के सालों में ऐसे की शेयर रहे हैं जिनमें कॉर्पोरेट गवर्नेंस का मुद्दा सामने आया है। इन शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट आई। साथ ही कई शेयरों में अब कारोबार भी बंद हो गए हैं। विदेशी निवेशकों की तुलना में घरेलू फंड हाउस सतर्कता के साथ निवेश करते हैं। इसलिए वे इस तरह के शेयरों में डूबने से बच गए हैं।
स्थानीय फंड मैनेजर नुकसान से बचने के लिए कंपनियों, सरकार और आर्थिक माहौल के ज्ञान का इस्तेमाल करने में ज्यादा माहिर हो गए हैं। एक विश्लेषक ने बताया कि पिछले गवर्नेंस में सामने आए मुद्दों के अनुभव से पता चलता है कि घरेलू म्यूचुअल फंडस ने विदेशी साथियों की तुलना में बेहतर शेयरों में निवेश किया है।
घरेलू फंड मैनजरों की पसंद भारत के खुदरा निवेशकों की भी तुलना में बेहतर रही है। खासकर महामारी के दौरान इनके प्रदर्शन में काफी सुधर आया है। विदेशियों की तुलना में मिड और स्माल कैप में लोकल फंड हाउस का ज्यादा एक्सपोजर है। भारतीय म्यूचुअल फंड के ओनरशिप वाले स्टॉक्स पिछले 12 वर्षों में 16% की चक्रवृद्धि दर से बढ़े हैं।
खराब माने जाने वाले शेयरों में कॉक्स एंड किंग्स में अगस्त 2019 में कॉर्पोरेट गवर्नेंस का मामला सामने आया था। उस समय तक घरेलू फंड हाउस का इसमें कोई निवेश नहीं था। जबकि विदेशी निवेशकों की होल्डिंग इसमें 77% थी। रिटेल निवेशकों की होल्डिंग 10% थी।
इंडिया बुल्स हाउसिंड फाइनेंस में जुलाई 2019 में कॉर्पोरेट गवर्नेंस का मामला सामने आया। उस समय भारतीय फंड हाउसों की होल्डिंग केवल 4% इसमें थी। जबकि विदेशी निवेशकों की 70% और रिटेल निवेशक की 6% होल्डिंग थी। दीवान हाउसिंग फाइनेंस का मामला जनवरी 2019 में सामने आया था। इसमें उस समय घरेलू फंड हाउसों के पास 5% शेयर थे जबकि विदेशी निवेशकों के पास 30 और रिटेल निवेशकों के पास 23% शेयर थे।
जी लर्न में घरेलू फंड हाउसों का निवेश जीरो था, जबकि विदेशी निवेशकों का निवेश 57 और रिटेल का निवेश 26% था। यस बैंक में घरेलू फंड हाउसों का निवेश 14% था। विदेशी निवेशकों की होल्डिंग 53 और रिटेल की होल्डिंग 11% थी। यह नवंबर 2018 में सामने आया था।
मनपसंद बेवरेजेस में घरेलू फंड हाउसों का निवेश 21% था जबकि विदेशी निवेशकों का निवेश 39% और रिटेल का निवेश केवल 5% था। पीसी ज्वेलर्स में घरेलू फंड हाउसों का केवल 2% निवेश था जबकि विदेशी निवेशकों का 77% निवेश था। रिटेल निवेशकों के पास इसमें 6% शेयर था। वक्रांगी में भी फरवरी 2018 में कॉर्पोरेट गवर्नेंस का मामला सामने आया था। इसमें घरेलू फंड हाउसों के पास कोई शेयर नहीं था। विदेशी निवेशकों के पास 35% शेयर जबकि रिटेल के पास 15% शेयर था।
गीतांजलि जेम्स में घरेलू फंड हाउसों के पास एक भी शेयर नहीं था जबकि विदेशी निवेशकों के पास 8 और रिटेल निवेशकों के पास 43% हिस्सेदारी थी। ट्री हाउस एजुकेशन में भी घरेलू फंड हाउसों ने कोई पैसा नहीं लगाया। पर विदेशी निवेशकों ने 15% और रिटेल निवेशकों ने 35% का निवेश इसमें किया था।