सोमवार से खुलेगी सरकार की गोल्ड बॉंड स्कीम, जानिए इसकी क्या है खासियत
मुंबई- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की पांचवीं सीरीज सोमवार से खुल रही है। यह 13 अगस्त तक चलेगी। इसके लिए 4,790 रुपए प्रति ग्राम का भाव सरकार ने तय किया है। ऑनलाइन अप्लाई और डिजिटल पेमेंट पर प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में 10 ग्राम सोने की कीम 47,400 रुपए हो जाएगी। यह फिजिकल सोने की कीमत से ज्यादा है।
सॉवरेन गोल्ड बांड मई से लेकर सितम्बर के बीच 6 किस्तों में जारी करने का फैसला किया गया था। इसमें से 4 सीरीज जारी हो चुकी है। इसकी छठवीं और आखिरी सीरीज 30 अगस्त से 3 सितंबर तक निवेश के लिए खुलेगी। सोना 47,647 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का दाम इस बार सोने से थोड़ा ज्यादा है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 10 ग्राम सोने की कीमत 47,900 रुपए है। जब तक अर्थव्यवस्था नहीं सुधरती, सोना सबसे ज्यादा रिटर्न देता रहेगा। इसके चलते आने वाले 1 साल में सोना 60 हजार के पार जा सकता है। ऐसे में अभी इसमें निवेश करना सही रहेगा।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है। इसे डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है। इसका मूल्य रुपए या डॉलर में नहीं होता है, बल्कि सोने के वजन में होता है। यदि बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है, तो पांच ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी। इसे खरीदने के लिए सेबी के अधिकृत ब्रोकर को इश्यू प्राइस का भुगतान करना होता है। बॉन्ड को भुनाते वक्त पैसा निवेशक के खाते में जमा हो जाता है। RBI ये बॉन्ड भारत सरकार की तरफ से जारी कर रहा है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर सालाना 2.50% ब्याज मिलता है। यह पैसा हर 6 महीने में आपके खाते में पहुंच जाता है। यानी 48,070 रुपए के निवेश पर हर साल 1,215 रुपए और 8 साल में कुल मिलाकर 10,630 रुपए ब्याज के तौर पर मिल जाएंगे। हालांकि इस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा।