चारों IPO में रिटेल निवेशकों का हिस्सा 6 गुना से ज्यादा भरा, पहले घंटे में पूरी तरह से भरे आईपीओ

मुंबई- कल खुले चार IPO में सभी इश्यू पहले ही घंटे में पूरी तरह से भर गए हैं। हर IPO में रिटेल निवेशक का हिस्सा 6 गुना से ज्यादा भरा है। यह सभी शुक्रवार को बंद होंगे। एक्सारो टाइल्स को कुल 4.67 गुना रिस्पांस मिला है। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से की तुलना में 9.29 गुना पैसा लगाया है। विंडलास का इश्यू 3.17 गुना भरा है। रिटेल निवेशकों ने इसमें 6.15 गुना पैसा लगाया है।  

पिज्जा हट, केएफसी जैसी फ्रेंचाइजी चलाने वाली देवयानी इंटरनेशनल का IPO कुल 2.69 गुना भरा है। इसमें रिटेल का हिस्सा 11.37 गुना भरा है। क्रष्णा डायग्नोस्टिक्स के IPO को कुल 1.98 गुना रिस्पांस निवेशकों का मिला है। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के लिए इसमें 9.59 गुना पैसा लगाया है।  

पिछले साल कोरोना से लेकर अब तक रिटेल निवेशक बाजार में जमकर पैसा लगा रहे हैं। यही कारण है कि हाल के समय में सभी IPO पहले ही दिन पहले घंटे में भर गए थे। निवेशक सेकेंडरी बाजार की तुलना में प्राइमरी बाजार पर फोकस कर रहे हैं। IPO को प्राइमरी बाजार कहा जाता है। जो शेयर लिस्ट हो जाते हैं उन्हें सेकेंडरी बाजार कहा जाता है। 

अगले हफ्ते 4 कंपनियां बाजार में आईपीओ ला रही हैं। यह मिलकर 14,500 करोड़ रुपए जुटाएंगी। 9 से 11 अगस्त के बीच नुवोको विस्टा और कार ट्रेड का इश्यू खुलेगा। नुवोको 5 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी तो कार ट्रेड 2,998 करोड़ रुपए जुटाएगी। नुवोको विस्टा 560 से 570 रुपए पर शेयर बेचेगी जबकि कार ट्रेड 1,584 से 1,618 रुपए पर शेयर बेचेगी। अप्टस वैल्यू और केमप्लास्ट का इश्यू 10 से 12 अगस्त तक खुलेगा। अप्टस वैल्यू 2,800 करोड़ रुपए जुटाएगी जबकि केमप्लास्ट 3,850 करोड़ रुपए जुटाएगी।  

कार ट्रेड कारों के एग्रीगेटर का काम करती है जबकि केमप्लास्ट केमिकल सेक्टर की कंपनी है। नुवोको विस्टा निरमा ग्रुप की सीमेंट कंपनी है। अप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस का काम करती है। जुलाई में कुल 6 कंपनियों ने 14 हजार करोड़ रुपए जुटाया था। जबकि अगस्त में पहले 15 दिनों में ही 21 हजार करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद कंपनियों की है। जबकि पूरे महीने में 28 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम यह कंपनियां जुटा सकती हैं। कुल 18 कंपनियों के इश्यू लाइन में हैं। जिसमें से पहले 15 दिनों में 8 कंपनियां पैसा जुटाने के लिए आ रही हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *