सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड : दो लाख का निवेश 7 साल में बन गया 9.32 लाख रुपये से ज्यादा
मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) 2017-18 सीरीज-12 को भुनाने का अंतिम मूल्य घोषित कर दिया है। इसके अनुसार उस समय दो लाख रुपये का निवेश अब 9.32 लाख रुपये हो गया है। इस किश्त की अंतिम भुगतान की तारीख 18 दिसंबर घोषित की गई थी। यह बॉन्ड निवेश के लिए 11 से 13 दिसंबर, 2017 तक खुला थाा और जारी होने की तारीख 18 दिसंबर, 2017 थी।
आरबीआई के मुताबिक, 18 दिसंबर को देय अंतिम रिडेम्पशन की कीमत एसजीबी की प्रति यूनिट 13,245 रुपये होगी। अंतिम कीमत तीन कारोबारी दिनों यानी 15 दिसंबर, 16 दिसंबर, और 17 दिसंबर, 2025 के सोने के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित है। एसजीबी 2017-18 सीरीज-12 बिना छूट के 2,890 रुपये प्रति ग्राम पर जारी की गई थी। 50 रुपये की छूट के बाद मूल्य 2,840 रुपये प्रति ग्राम था।
366 फीसदी का मिला फायदा
बॉन्ड को भुनाने की अंतिम तारीख पर निवेशकों को 366 फीसदी का फायदा मिला है। ब्याज को शामिल किए बिना पूरा रिटर्न 13,245 रुपये – 2,840 रुपये = 10,405 रुपये है। फीसदी के रूप में यह 10,405 ÷ 2,840 × 100 = 366.3 प्रतिशत है।

