सोना दस दिन में 10,000 रुपये सस्ता, चांदी की कीमत 25,000 रुपये तक घटी

मुंबई: राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई। सोने के भाव 4,100 रुपये भरभराकर 1,21,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए। वहीं, वैश्विक बाजारों में भी सोने की कीमतें 4,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे फिसल गईं। चांदी की कीमतों में तो और तगड़ी गिरावट आई। यह धातु 6,250 रुपये लुढ़ककर 1,45,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोना दस दिन में 10,000 रुपये और चांदी की कीमत 25,000 रुपये तक घट गई है। सोने में गिरावट का यह सिलसिला जारी रह सकता है। सोने में करेक्‍शन जारी रहेगा। 5% से 10% की गिरावट की संभावना है। कारण है कि इस साल कीमत में 50% से ज्यादा बढ़ोतरी के बाद बड़े कारोबारी मुनाफावसूली करेंगे।

अखिल भारतीय सराफा संघ के मुताबिक, सोमवार को सोने का भाव 1,25,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। मंगलवार को इसमें 4,100 रुपये की गिरावट आई। इसी तरह, 99.5% शुद्धता वाले सोने के भाव में भी 4,100 रुपये की कमी आई। यह 1,21,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्‍स सहित) पर आ गया, जबकि पिछले दिन यह 1,25,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

मंगलवार को सोने की कीमतों में और गिरावट आई। इसकी मुख्य वजह सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आनाहै। बिकवाली तेज हो गई और सोने की कीमतें तीन हफ्तों के निचले स्तर पर आ गईं।  अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने पर दबाव देखा गया। हाजिर सोना (यानी तुरंत डिलीवरी वाला सोना) 94.36 डॉलर या 2.37% की गिरावट के साथ 3,887.03 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में यह 132.02 डॉलर या 3.21% की गिरावट के साथ 4,000 डॉलर के स्तर से नीचे बंद हुआ था।

अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर आशावाद के कारण सुरक्षित निवेश की मांग कम हो गई है। इससे हाजिर सोना दबाव में है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग व्यापार समझौते की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं। संभावित रूप से आगे की बैठकें भी करेंगे। ट्रंप ने जापान के साथ भी व्यापार समझौते पर भरोसा जताया है। इसका असर सराफा कीमतों पर पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *