इस आईपीओ ने मचाया धमाल, पांच दिन में एक लाख का निवेश बना 1.61 लाख

मुंबई- आदित्य इन्फोटेक के शेयरों की बाजार में शुरुआत हो गई। CCTV में धड़ल्ले से इस्तेमाल होने वाले CP PLUS कैमरा बनाने वाली कंपनी के शेयर BSE पर 1018 रुपये पर लिस्ट हुए। ये आईपीओ की कीमत से लगभग 50 प्रतिशत ज्यादा था। हालांकि, बाद में यह 61 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ। यानी जिन निवेशकों ने इस ऑफर में पैसा लगाया था, उन्हें लिस्टिंग के बाद छप्परफाड़ कमाई हुई।

GMP को देखते हुए जैसी उम्मीद थी आदित्य इन्फोटेक आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग 50% से अधिक लिस्टिंग गेन के साथ हुई है। हर शेयर पर निवेशकों को 350 रुपये तक की कमाई हुई। निवेशक एक झटके में मालामाल हो गए। वीडियो सर्विलांस वाली इस कंपनी का आईपीओ 31 जुलाई को शानदार सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। आदित्य इन्फोटेक का आईपीओ 29 जुलाई से 31 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ अलॉटमेंट डेट 1 अगस्त 2025 तय की गई थी।

आदित्य इन्फोटेक आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹675 प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने इस ऑफर से ₹1,300 करोड़ जुटाए। इस आईपीओ में 74.07 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1.19 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था। आदित्य इन्फोटेक आईपीओ को 100 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा निवेशकों की कैटेगरी को 50.87 गुना, NII कैटेगरी को 72 गुना और QIB कैटेगरी को 133.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *