यूपीआई से पहली बार एक दिन में 70 करोड़ के पार पहुंच गया लेनदेन

मुंबई-यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई से पहली बार लेनदेन की संख्या एक दिन में 70 करोड़ के पार 70.7 करोड़ हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के मुताबिक, दो अगस्त को यह उपलब्धि हासिल हुई है। पिछले दो वर्षों में दैनिक लेनदेन की संख्या दोगुनी हो गई है। अगस्त, 2023 में यूपीआई से रोजाना लगभग 35 करोड़ लेनदेन होता था। अगस्त, 2024 में बढ़कर 50 करोड़ हो गया।

सरकार ने यूपीआई के लिए प्रतिदिन 100 करोड़ लेनदेन हासिल करने का लक्ष्य रखा है। उम्मीद है कि मौजूदा विकास दर के साथ यह प्लेटफॉर्म अगले वर्ष इस लक्ष्य तक पहुंच जाएगा। फिनटेक कंपनियों के अनुसार, यूपीआई के बिजनेस मॉडल को अगले साल तक एक अरब लेनदेन हासिल करने के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) को फिर से लागू करना चाहिए। सरकार ने यूपीआई के लिए सब्सिडी को वित्त वर्ष 2023-24 में 4,500 करोड़ रुपये से घटाकर 2024-25 में 1,500 करोड़ रुपए कर दिया।

लेकिन इस बीच देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक ने फोनपे और गूगल पे जैसे चार्जिंग पेमेंट एग्रीगेटर्स से हर ट्रांजैक्शन पर फीस वसूलनी शुरू कर दी है। बैंक ने कहा था कि वह 1 अगस्त से एस्क्रो अकाउंट्स वाले एग्रीगेटर्स से प्रति ट्रांजैक्शन 2 बेसिस पॉइंट (अधिकतम 6 रुपये ) और बिना एस्क्रो अकाउंट्स वाले एग्रीगेटर्स से 4 बीपीएस (अधिकतम 10 रुपये ) फीस चार्ज करेगा। हालांकि जो मर्चेंट सीधे आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट्स में सेटलमेंट रिसीव करेंगे, उन्हें इस फीस से छूट दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *