आईपीओ : 2019 में निवेशकों की संपत्ति रिकॉर्ड 318 फीसदी बढ़ी

इस साल अब तक 141 कंपनियां बाजार में उतरीं, पूंजी में 40,000 करोड़ की वृद्धि

नई दिल्ली। प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ बाजार में जबरदस्त तेजी है। आंकड़े बताते हैं कि पिछले दो दशकों में इश्यू के जरिये निवेशकों की सबसे अधिक 318 फीसदी संपत्ति 2019 में बढ़ी है। इस दौरान छोटी एवं मझोली सहित कुल 58 कंपनियां बाजार में उतरीं। उस समय उनका बाजार पूंजीकरण 65,172 करोड़ रुपये था। अब यह पूंजी 2.72 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

एक्सचेंजों के आंकड़ों के मुताबिक, 2015 दूसरा सबसे बेहतर साल था। इस वर्ष में छोटी एवं मझोली सहित कुल 49 कंपनियां आईपीओ लाईं। उस समय इनकी पूंजी 84,041 करोड़ रुपये थी। अब यह पूंजी बढ़कर 3.48 लाख करोड़ रुपये हो गई। यानी 3.14 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। 2025 में अब तक एसएमई सहित 141 से ज्यादा इश्यू आए हैं। इन्होंने 57,332 करोड़ रुपये जुटाए। इश्यू के समय इनकी पूंजी 2.99 लाख करोड़ रुपये थी जो अब 3.39 लाख करोड़ रुपये हो गई है। यानी 40,000 करोड़ रुपये बढ़ी है।

इस साल जनवरी से लेकर जुलाई तक कुल 34 कंपनियों ने 56,058 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से अकेले जून में 8 कंपनियों ने 17,688 करोड़ रुपये जुटाए थे। जुलाई में 11,211 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। अगस्त में अब तक 4 कंपनियों ने 5,583 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपनी तारीख की घोषणा कर दी है। इसमें एक अगस्त को तीन इश्यू बंद होंगे और सात अगस्त को एक इश्यू खुलेगा।

जुलाई के अंतिम सप्ताह में कुल 7,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। मुख्य और एसएमई प्लेटफॉर्म पर कुल 14 कंपनियां उतरेंगी। इसमें से नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) अकेले 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। विश्लेषकों का कहना है कि आईपीओ को लेकर निवेशकों में जबरदस्त दिलचस्पी दिख रही है। ग्रे मार्केट में शेयरों का अच्छा भाव चल रहा है।

वर्ष इश्यू आईपीओ के समय पूंजी वर्तमान पूंजी संपत्ति बढ़ी
2024 335 9.96 13.10 31.54 फीसदी
2023 238 2.97 5.49 85.21 फीसदी
2022 145 8.19 9.35 14.12 फीसदी
2021 117 7.04 11.71 66.40 फीसदी
2020 39 1.30 2.76 111.68 फीसदी
(पूंजी के आंकड़े लाख करोड़ रुपये में)

इस साल आए आईपीओ में रिटर्न देने में प्रोस्टार्म इन्फो शीर्ष पर रहा है। इसने 111.62 फीसदी का फायदा निवेशकों को दिया है। क्वालिटी पावर 84.05 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर है। क्वाड्रांट ने 62 फीसदी का मुनाफा दिया है। बेलराइज ने 45.44 फीसदी, एलनबैरी ने 40.69 फीसदी और संभव स्टील ने 61.84 फीसदी का लाभ दिया है। हालांकि, पांच कंपनियों के शेयरों ने घाटा दिया है। इनमें इंडोफार्म ने 5 फीसदी, कैपिटल इन्फ्रा ने 17.47 फीसदी, एरिस इन्फ्रा ने 34.62 फीसदी, कल्पतरू ने 1.92 फीसदी और इंडोगल्फ ने 2.75 फीसदी का घाटा निवेशकों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *