बचत खाते पर बैंकों की ब्याज दरें ऐतिहासिक निचले स्तर 2.5 फीसदी पर पहुंचीं
मुंबई- देश के कुछ सरकारी और निजी बैंकों के बचत खातों पर जमा दरें ऐतिहासिक रूप से 2.5 फीसदी के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बुलेटिन के अनुसार, सरकारी और निजी बैंकों के लिए नई जमाराशियों के लिए भारित औसत घरेलू सावधि जमा दरों में उल्लेखनीय गिरावट आई है।
विभिन्न बैंकों की वेबसाइटों से पता चलता है कि फरवरी से जून तक रेपो दर में एक फीसदी की गिरावट के बाद जून और जुलाई में बैंकों ने बचत खातों की दरों पर ब्याज घटा दिया। भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक इस समय 2.5 फीसदी व केनरा 2.55 फीसदी ब्याज दे रहे हैं। निजी में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस भी 2.5 फीसदी ही ब्याज दे रहे हैं।
आरबीआई के जुलाई बुलेटिन में कहा गया है, वर्तमान में कुछ सरकारी बैंकों की बचत जमा दरें अक्तूबर, 2011 में उनके विनियमन मुक्त होने के बाद से ऐतिहासिक रूप से निम्न स्तर पर हैं। तब आरबीआई ने बचत बैंक जमा पर ब्याज दर को नियंत्रणमुक्त कर दिया था। यानी बैंक अपनी इच्छानुसार ब्याज दर तय कर सकते हैं।