सोना एक ही दिन में 1,200 रुपये महंगा हुआ, चांदी की कीमत 2000 बढ़ी
मुंबई- दिल्ली के सराफा बाजार में मंगलवार को सोने के दाम में उछाल आया। यह उछाल पिछले सात दिनों से जारी गिरावट के बाद आया है। सोने का भाव 1,200 रुपये चढ़कर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत भी 2,000 रुपये बढ़कर 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अमेरिकी डॉलर में गिरावट और वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी के कारण यह तेजी आई है।
सोने का भाव सोमवार को 97,470 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सोने में लगातार सात दिनों से जारी गिरावट मंगलवार को थम गई। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी आई। चांदी की कीमत 2,000 रुपये बढ़कर 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को चांदी की कीमत 1,02,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। यानी चांदी खरीदना भी महंगा हो गया है।