सोना के भाव में आ सकती है 15,000 रुपये की गिरावट, यह है इसका कारण
मुंबई- अगले दो महीने में सोने की कीमत में भारी गिरावट आ सकती है। यह चेतावनी क्वांट म्यूचुअल फंड ने दी है। सोने की कीमत डॉलर के मुकाबले 12 से 15 फीसदी गिर सकती है।
हालांकि क्वांट म्यूचुअल फंड का मानना है कि लंबे समय में सोना अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। इसलिए, उन्होंने निवेशकों को अपनी पोर्टफोलियो का एक हिस्सा सोने में लगाने की सलाह दी है। क्वांट म्यूचुअल फंड के अनुसार, जून का महीना कच्चे तेल के लिए आमतौर पर अच्छा होता है। कच्चे तेल की कीमतें अब शायद और नहीं गिरेंगी। अगर उभरते बाजारों में जोखिम बढ़ता है तो कच्चे तेल की कीमतें 10-12% तक बढ़ सकती हैं।
क्वांट म्यूचुअल फंड का मानना है कि बिटकॉइन उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो ज्यादा जोखिम और लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं। अभी दुनिया में बहुत अनिश्चितता है, इसलिए बिटकॉइन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन, कम समय में वैश्विक स्तर पर पैसे की कमी के कारण क्रिप्टो करेंसी पर असर पड़ सकता है।
क्वांट म्यूचुअल फंड का कहना है कि ग्लोबल इक्विटी में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी भी यह कमजोर है। आने वाले कुछ महीने ग्लोबल इक्विटी और खासकर अमेरिकी इक्विटी के लिए मुश्किल हो सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्लोबल इक्विटी अभी एक स्थिर दौर में है और निवेशकों को निराश होने की जरूरत नहीं है।
क्वांट म्यूचुअल फंड ने पहले भी कहा था कि भारतीय इक्विटी में सुधार का दौर खत्म होने वाला है। ऐसे में कुछ सेक्टरों में खरीदारी के मौके दिख रहे हैं। ये सेक्टर पीएसयू, इंफ्रास्ट्रक्चर, होटल और हॉस्पिटैलिटी, फार्मास्युटिकल्स, मैटेरियल्स, रिटेल और टेलीकॉम हैं।