इन्फोसिस के सीईओ पारेख का वेतन 22 फीसदी बढ़कर 80 करोड़ रुपये पार
मुंबई- देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ सलिल पारेख को पिछले वित्त वर्ष में 80.6 करोड़ रुपये का वेतन मिला है। 2023-24 की तुलना में यह 21.7 फीसदी अधिक है। पारेख भारतीय आईटी उद्योग में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ में से एक हैं। उनका मूल वेतन 7.45 करोड़ रुपये है।
कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, गैर संस्थापक सीईओ के रूप में पारेख किसी कंपनी में सबसे लंबे समय तक सीईओ रहने वाले अधिकारी हैं। उनकी फिक्स्ड सैलरी 7.94 करोड़ रुपये है। 23.18 करोड़ रुपये बोनस मिला है। सबसे ज्यादा 49.5 करोड़ रुपये स्टॉक ऑप्शन के रूप में मिला है।
सालाना रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में कंपनी की बागडोर संभालने वाले पारेख को 2023-24 में 66.25 करोड़ रुपये वेतन मिला था। उनके वेतन में वृद्धि मुख्य रूप से वर्ष के दौरान मिले स्टॉक ऑप्शन के कारण हुई है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का राजस्व 4.2 फीसदी बढ़ा था जो इसके 4.5 से 5 फीसदी के अनुमान की तुलना में कम था। चालू वित्त वर्ष में कंपनी का अनुमान राजस्व में तीन फीसदी का है।
भारत का 283 अरब डॉलर का आईटी क्षेत्र मंदी का सामना कर रहा है। हाल में अमेरिकी टैरिफ की घोषणा का भी असर इस पर देखा गया। इन्फोसिस का ज्यादातर राजस्व अमेरिका और अन्य वैश्विक बाजारों से आता है। 2024-25 में कंपनी का कुल लाभ 26,713 करोड़ रुपये रहा।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस यानी टीसीएस के सीईओ के. कृतिवासन को पिछले वित्त वर्ष में 26.52 करोड़ रुपये का वेतन मिला था। विप्रो के सीईओ को 53.6 करोड़ रुपये का वेतन दिया गया था।