चालू वित्त वर्ष में देश में अनाज का होगा रिकॉर्ड उत्पादन, 35 करोड़ टन पार
मुंबई- केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फसल उत्पादन रिकॉर्ड 35.59 करोड़ टन रहने का अनुमान है। इसमें पिछले साल के मुकाबले 6.5 प्रतिशत या 2.16 करोड़ टन की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान हितैषी अनेक योजनाओं के कारण आज देश के खाद्यान्न के भंडार भरे हुए हैं, उत्पादन लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार इसके लिए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए सस्ता लोन उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही खाद पर सब्सिडी दे जा रही है। सरकार ने इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं। किसान सम्मान निधि द्वारा भी किसानों को प्रत्यक्ष लाभ दिया जा रहा है।
चावल का उत्पादन बढ़कर नए ऑल-टाइम हाई 1,490.74 लाख मीट्रिक टन पर पहुंच गया है। वहीं, गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 1,175.07 लाख मीट्रिक टन हो गया है। वित्त वर्ष 2024-25 में मक्के का उत्पादन अपने अब तक के उच्चतम स्तर 422.8 लाख मीट्रिक टन और अरहर का उत्पादन 35.61 लाख मीट्रिक टन, चने का 113.37 लाख मीट्रिक टन और तिलहन का उत्पादन 426.09 लाख मीट्रिक टन पर रहा है।
मूंगफली का उत्पादन अपने ऑल-टाइम हाई 118.96 लाख मीट्रिक टन और सोयाबीन का उत्पादन अपने अब तक के उच्चतम स्तर 151.80 लाख मीट्रिक टन रहा है। वहीं, सरसों का उत्पादन 126.06 लाख मीट्रिक टन पर पहुंच गया है। गन्ने का उत्पादन 4,501.16 लाख मीट्रिक टन पर रहा है। ठीक इसी प्रकार कपास और जूट का उत्पादन भी अच्छा रहा है।