इस कंपनी का शेयर दो महीने में एक लाख रुपये को बना दिया दो लाख रुपये
मुंबई- आरडीबी रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (RDB Real Estate Constructions Ltd) का शेयर बाजार की भारी गिरावट के बीच भी तेजी में है। कंपनी का शेयर मात्र एक महीने में करीब 40 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं इसने दो महीने से भी कम समय में निवेश को दोगुना कर दिया है। इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है।
21 फरवरी को इसकी कीमत 33.87 रुपये थी। अब 68.04 रुपये है। 21 फरवरी से लेकर अब तक करीब 50 दिनों में 100 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी एक लाख रुपये को दो लाख रुपये बना दिया है। 11 फरवरी को इसकी कीमत करीब 20 रुपये थी। वहीं 11 अप्रैल को यह शेयर 68.04 रुपये पर पहुंच गया। ऐसे में इसने इन दो महीने में एक लाख को 2.40 लाख रुपये बना दिया है।
पिछले 100 दिनों में यह एक लाख को पांच लाख रुपये बना दिया है। यह शेयर 30 जनवरी 2025 को बाजार में लिस्ट हुआ था। 31 जनवरी को इसकी कीमत 13.54 रुपये थी। अब 68.04 रुपये है। ऐसे में 31 जनवरी से लेकर अब तक इसका रिटर्न 402 फीसदी रहा है। इस कंपनी की स्थापना 2018 में हुई थी। यह रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी है।