व्यापार युद्ध के चलते सोने की कीमतों में आ सकती है 38 फीसदी की तेजी

मुंबई- व्यापार युद्ध के चलते सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़कर इस साल के अंत तक 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। यह मौजूदा भाव 3,247 डॉलर प्रति औंस से करीब 38 प्रतिशत अधिक है। गोल्डमैन सैश के मुताबिक, अमेरिकी और चीन में व्यापार युद्ध और ज्यादा गहराता है तो जोखिम बढ़ सकता है। इसका सीधा असर सोने की कीमतों पर देखने को मिलेगा।

गोल्डमैन सैश ने इस साल सोने के दाम के लक्ष्य को तीसरी बार बढ़ाया है। इससे पहले लक्ष्य को बढ़ाकर 3,300 डॉलर प्रति औंस कर दिया था।सामान्य स्थिति में कीमतें 2025 के अंत तक बढ़कर 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। पिछले हफ्ते 6.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला था। कोविड-19 के बाद सोने का यह सबसे अच्छा साप्ताहिक प्रदर्शन था।

विदेशी फर्म ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में वृद्धि के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ी चिंताओं के चलते मंदी से बचाव के लिए सोने की मांग बढ़ गई है। व्यक्तिगत निवेशकों के अलावा, संस्थानों और केंद्रीय बैंकों की ओर से भी इस बहुमूल्य धातु की मांग बढ़ रही है, जिससे कीमतों को सहारा मिला है

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि मंदी के जोखिम, बॉन्ड की ब्याज दरों में वृद्धि और वित्तीय अस्थिरता की चिंता निवेशकों को सोने की ओर आकर्षित कर रही है। इस साल की पहली तिमाही में गोल्ड आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 2020 के बाद से सबसे अधिक निवेश हुआ। केंद्रीय बैंक, खासकर उभरते बाजारों में डॉलर पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश में अधिक सोना खरीद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *