एसआईपी में निवेश घटकर चार महीने के निचले स्तर पर, 51 लाख खाते बंद
मुंबई- मार्च 2025 में म्यूचुअल फंड में निवेश कम हुआ है। इस दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 14 पर्सेंट घटकर 25,082 करोड़ रुपये रह गया है। एक महीने पहले ही, मतलब फरवरी 2025 में यह 29,303 करोड़ रुपये था। उधर, दूसरी ओर एसआईपी में मासिक निवेश चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। 51 लाख खाते बंद हो गए हैं।
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से मार्च में 1.64 लाख करोड़ रुपये निकाले गए, जबकि फरवरी में 40,076 करोड़ रुपये आए थे। डेट म्यूचुअल फंड से मार्च में 2.02 लाख करोड़ रुपये निकाले गए जबकि फरवरी में 6,525 करोड़ रुपये आए थे। इसका मतलब है कि लोगों ने अपना पैसा म्यूचुअल फंड से निकाल लिया। मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड की सभी 11 कैटेगरी में निवेश आया।
फ्लेक्सी-कैप फंड में सबसे ज्यादा निवेश आया। इस कैटेगरी में मार्च में 5,615 करोड़ रुपये आए जबकि फरवरी में 5,104 करोड़ रुपये आए थे। स्मॉलकैप फंड में दूसरा सबसे ज्यादा निवेश आया। यह 4,092 करोड़ रुपये था। मिडकैप फंड में 3,438 करोड़ रुपये का निवेश आया। फरवरी में यह 3,406 करोड़ रुपये था।
लार्जकैप में निवेश 13% घटकर 2,866 करोड़ रुपये हो गया। फरवरी में भी यह 2,866 करोड़ रुपये था। डेट म्यूचुअल फंड की सभी कैटेगरी से मार्च में पैसा निकाला गया। लिक्विड फंड से सबसे ज्यादा 1.33 लाख करोड़ रुपये निकाले गए। इसके बाद ओवरनाइट फंड से 30,015 करोड़ रुपये निकाले गए। क्रेडिट रिस्क फंड और गिल्ट फंड से सबसे कम पैसा निकाला गया।