डेट म्यूचुअल फंडों से फरवरी में निवेशकों ने निकाली 6,525 करोड़ रुपये की रकम

नई दिल्ली। डेट म्यूचुअल फंडों से फरवरी में 6,525 करोड़ रुपये की निकासी की गई है। जनवरी में इस श्रेणी में 1.28 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, 16 में से 10 डेट म्यूचुअल फंड श्रेणियों से यह निकासी की गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, अल्पावधि निकासी के बावजूद डेट फंड एक महत्वपूर्ण निवेश के साधन बने हुए हैं। बाजार का माहौल सही होने पर आने वाले समय में फिर से निवेश आने की उम्मीद है। निकासी के बावजूद डेट म्यूचुअल फंडों का एसेट अंडर मैनेजमेंट मामूली रूप से बढ़कर फरवरी में 17.08 लाख करोड़ रुपये हो गया। जनवरी के अंत में यह 17.06 लाख करोड़ रुपये था।

निकासी के बावजूद लिक्विड फंडों में 4,977 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। कॉरपोरेट बॉन्ड फंड (1,065 करोड़ रुपये) और शॉर्ट-ड्यूरेशन फंड (473 करोड़ रुपये) का स्थान रहा। हालांकि, कई शॉर्ट टर्म डेट श्रेणियों में भारी निकासी देखी गई। इसमें अल्ट्रा-शॉर्ट ड्यूरेशन फंड (4,281 करोड़ रुपये), मनी मार्केट फंड (276 करोड़ रुपये), लो-ड्यूरेशन फंड और ओवरनाइट फंड (2,264 करोड़ रुपये) में सबसे ज्यादा निकासी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *