शेयर बाजार में जल्द दिखेगा सुधार, सस्ते भाव पर शेयर खरीदने का मौका
मुंबई- वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली का दावा है कि भारतीय शेयर बाजारों में जल्द ही सुधार देखने को मिल सकता है, लेकिन इसके लिए वैश्विक कारक अहम होंगे। ऐसे में शेयरों में अभी खरीदारी करना फायदेमंद साबित हो सकता है। भारत पिछले कुछ महीनों के अपने धीमे विकास के दौर से बाहर आ रहा है। वैश्विक खबरें भी अब सकारात्मक आ रही हैं।
मॉर्गन स्टेनली ने कहा, कोरोना के निचले स्तर के बाद से शेयर अब पहले से सस्ते हैं। एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स सितंबर के शीर्ष स्तर से अब तक क्रमशः 13.3 प्रतिशत और 11.7 प्रतिशत टूट चुके हैं। केंद्रीय बजट विकास के लिए अच्छा है, जिसमें पूंजीगत खर्च में वृद्धि और सब्सिडी खर्च में कमी है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक की ब्याज दरों में कटौती और तरलता को बढ़ाने की संभावना से भी भारतीय बाजार में सुधार दिखेगा। भारत द्वारा शुरू किए गए कर सुधारों से देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा मिलेगा। कच्चे तेल की कीमतें कम हुई हैं और युद्धों के खत्म होने की संभावना के साथ देशों के बीच रिश्ते बेहतर होते दिख रहे हैं।
उधर, सिटी रिसर्च का मानना है कि लगातार दो तिमाहियों में कंपनियों के कमजोर वित्तीय परिणाम के बावजूद निफ्टी 50 इंडेक्स इस साल के अंत तक 26,000 के पार जा सकता है। इससे पहले इसने सितंबर में इस आंकड़े को पार किया था। यानी वर्तमान स्तर से यह 13 फीसदी का मुनाफा दे सकता है। मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि मैक्रो स्थिरता और बढ़ती खपत के कारण भारत उभरते बाजारों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन फिर से शुरू करेगा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 29.47 अंक गिरावट के साथ 75,967.39 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 465.85 अंक तक गिर गया था। निफ्टी 14.20 अंक टूटकर 22,945.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और टीसीएस सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। एनटीपीसी, जोमैटो, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड और एचसीएल टेक सर्वाधिक बढ़त में रहे।
सितंबर के बाद पहली बार सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 400 लाख करोड़ से नीचे 398.31 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है। साथ ही, पिछले 9 कारोबारी सत्रों में इसमें 28.88 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। 5 फरवरी को पूंजी 427.19 लाख करोड़ रुपये रही थी। विदेशी निवेशकों ने 4,787 करोड़ रुपये के शेयर मंगलवार को खरीदे हैं।