आनंद महिंद्रा बोले, हम पागलों की तरह काम कर रहे, ताकि 100 साल बाद भी बनें रहें

मुंबई- महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा है कि हम पागलों की तरह काम कर रहे हैं ताकि 100 साल बाद भी हम प्रासंगिक बने रहे। महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर के सवाल के जवाब में यह बात कही।

दरअसल, अमेरिका की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला की भारत में जल्द एंट्री होने की संभावना है। कंपनी ने इसके लिए हायरिंग भी शुरू कर दी है। इसकी एंट्री को लेकर देश में काफी चर्चा होने लगी है।

एक यूजर ने लिखा, ‘अगर मस्क अपनी कार भारत लेकर आएं तो आप उससे मिलने वाले कॉम्पिटिशन को कैसे हैंडल करेंगे। क्या आप तैयार हैं सर?’ इसके जवाब में महिंद्रा ने कहा, ‘1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था के ओपन होने बाद से ही हमसे इसी तरह के सवाल पूछे जाते रहे हैं, कि आप टाटा, मारुति और अन्य कंपनियों का सामना कैसे करेंगे। लेकिन हम अभी भी मौजूद हैं और एक सदी बाद भी मौजूद रहने और प्रासंगिक बने रहने के लिए पागलों की तरह काम कर रहे हैं। आप हमें प्रोत्साहित करते रहें, हम ऐसा कर दिखाएंगे।’

भारत में एंट्री के संभावनाओं के बीच टेस्ला ने 17 फरवरी को लिंक्डइन पर 13 पदों पर भर्तियों का ऐलान किया। इसमें कस्टमर सर्विस और बैक-एंड ऑपरेशंस से जुड़े पद शामिल हैं। हाल ही में PM मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान टेस्ला के CEO मस्क ने उनसे मुलाकात की थी।

टेस्ला और भारत के बीच कई सालों से कभी-कभी बातचीत होती रही है, लेकिन टेस्ला ने ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी के कारण भारत से दूरी बनाए रखी थी। हालांकि, भारत ने अब 40,000 डॉलर (करीब 35 लाख रुपए) से अधिक कीमत वाली कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी को 110% से घटाकर 70% कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *