लेंसकार्ट लाएगी आईपीओ, 86,835 करोड़ है मूल्यांकन, 8584 करोड़ जुटाएगी
मुंबई- आईवियर कंपनी लेंसकार्ट इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने का प्लान कर रही है। इसका वैल्यूएशन 86,835 करोड़ रुपये है और इस आधार पर 8,684 करोड़ जुटाने की योजना है। लेंसकार्ट मई तक सेबी के पास संबंधित मसौदा जमा करा सकती है।
हाल ही में लेंसकार्ट के CEO पीयूष बंसल, निवेशकों और IPO बैंकर्स की बातचीत में 8,650 करोड़ रुपये IPO की बात सामने आई थी। पिछले साल जून में लेंसकार्ट ने 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन करीब 1700 करोड़ रुपये जुटाई थी। लेंसकार्ट आईवियर सेक्टर को डोमीनेट करती है। कंपनी का बिजनेस प्रॉफिटेबल भी है। वहीं थाईलैंड में भी कंपनी अपना बिजनेस तेजी से बढ़ा रही है।
पीयूष बंसल और कोलकाता के उनके एक दोस्त ने एक ऐसी कंपनी बनाने का प्लान बनाया जो भारत के लोगों की चश्मा न पहनने की आदत को बदल सके। उन्होंने लिंक्डइन पर एक और को-फाउंडर सुमीत कपाही को ढूंढा। कपाही ने कुछ महीने पहले ही एक आईवियर कंपनी की नौकरी छोड़ी थी।
तीनों ने मिलकर 2010 में वैल्यू टेक्नोलॉजी बनाई, जिसमें अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट थी। इसमें लेंसकार्ट, ज्यूलकार्ट, बैगकार्ट और वॉचकार्ट वेबसाइट्स थीं। कुछ समय बाद चश्मे के मार्केट में पोटेंशियल देख कर तीनों ने सिर्फ लेंसकार्ट पर फोकस करना शुरू किया।