हैक्सावेयर टेक्नोलॉजी का आईपीओ 11 फरवरी से, 708 रुपये तय हुआ है भाव
मुंबई- आईटी सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली मुंबई बेस्ड कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Hexaware Technologies Ltd) का 8750 करोड़ रुपये का आईपीओ 12 फरवरी से 14 फरवरी तक खुलेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 674 – 708 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड की घोषणा की है। एंकर निवेशक 11 फरवरी को आईपीओ में भाग ले सकेंगे।
इस आईपीओ के जरिए कंपनी 8750 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है यानी कंपनी के मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेंचेंगे और नए शेयर्स आईपीओ में नहीं जारी किए जा रहे। निवेशक कम से कम 21 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए 14,868 रुपये देने होंगे। रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट या 273 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं और 1,93,284 रुपये लगाने होंगे।
हेक्यावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ टाटा समूह की आईटी कंपनी टीसीएस के बाद आईटी सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज अभी से करीब 2 दशक पहले 4,713 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी। हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज 8750 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाने जा रही है।
हेक्सावेयर टेक पहले शेयर बाजार में लिस्टेड रह चुकी है। दो दशक पहले जून 2002 में ही शेयर बाजार पर लिस्ट हुई थी। करीब 4 साल पहले उसे डीलिस्ट करा दिया गया था।