सोना में पांचवें दिन भी तेजी जारी, अब 86,000 रुपये के करीब पहुंची कीमत
मुंबई- सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को सोने के दाम 500 रुपये की तेजी के साथ 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक सोने में 8.07% की तेजी दर्ज की जा चुकी है।
मंगलवार को सोने की कीमतों ने लगातार पांचवें कारोबारी सेशन में मजबूती दर्ज की। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना 500 रुपये की तेजी के साथ 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 85,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
इससे पहले सोमवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जनवरी 2024 की शुरुआत में सोने की कीमत 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब तक 6,410 रुपये बढ़ चुकी है। हालांकि, चांदी की कीमतों में पांच दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को गिरावट आई और यह 500 रुपये घटकर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।