क्रेडिट कार्ड की संख्या पांच साल में दोगुनी बढ़कर 11 करोड़ के करीब पहुंची
मुंबई। देश में क्रेडिट कार्ड जमकर जारी हो रहे हैं। आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2024 तक पांच वर्षों में क्रेडिट कार्ड की संख्या दोगुनी से अधिक बढ़कर लगभग 10.80 करोड़ हो गई है। हालांकि, डेबिट कार्ड की संख्या स्थिर बनी हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2024 के अंत में 10.80 करोड़ क्रेडिट कार्ड थे। दिसंबर 2019 केवल 5.53 करोड़ कार्ड थे। इसके विपरीत, डेबिट कार्ड की संख्या दिसंबर 2019 में 80.53 करोड़ से मामूली वृद्धि के साथ दिसंबर 2024 में 99.09 करोड़ रही। देश में डिजिटल भुगतान पिछले दशक में तेजी से बढ़ा है। 2013 में 772 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 222 करोड़ डिजिटल लेनदेन हुए थे। 2024 तक इसका वॉल्यूम 94 गुना बढ़कर 20,787 करोड़ और मूल्य 3.5 गुना से अधिक बढ़कर 2,758 लाख करोड़ रुपये हो गया।
पिछले पांच वर्षों में भारत में डिजिटल भुगतान वॉल्यूम 6.7 गुना और मूल्य 1.6 गुना बढ़ा है। भारत में खुदरा डिजिटल भुगतान वित्त वर्ष 2012-13 में 162 करोड़ लेनदेन से बढ़कर 2023-24 में 16,416 करोड़ से अधिक हो गया। यानी 12 वर्षों में लगभग 100 गुना वृद्धि हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक यूपीआई को अन्य देशों की तेज भुगतान प्रणालियों से जोड़कर सीमा पार भुगतान को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।