विजय केडिया बन रहे थे बहुत बड़े निवेशक, इस शेयर ने दिया जोर का झटका
मुंबई- दिसंबर तिमाही में कमजोर रिजल्ट के कारण तेजस नेटवर्क्स के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 10% टूटकर 986 रुपये पर आ गए। शुद्ध मुनाफा दिसंबर 2024 की तिमाही में ₹166 करोड़ रहा। पिछली तिमाही (Q2FY25) में यह ₹275 करोड़ था, यानी मुनाफे में 40% की बड़ी गिरावट आई।
तेजस नेटवर्क्स में स्टार निवेशक विजय केड़िया का निवेश है। BSE आंकड़ों के मुताबिक, अभी कंपनी में उनका कुल निवेश 1.31 फीसदी का है। हालांकि, विजय केडिया ने अक्टूबर से दिसंबर के बीच कंपनी में अपनी 0.56 फीसदी हिस्सेदारी कम की है। सितंबर तिमाही में विजय केड़िया की हिस्सेदारी 1.87 फीसदी थी।
कंपनी का रेवेन्यू इस तिमाही में ₹2,497 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹560 करोड़ से 4.5 गुना ज्यादा है। लेकिन पिछली तिमाही के ₹2,655 करोड़ के मुकाबले यह कम रहा।
तेजस नेटवर्क्स को BSNL के बड़े 4G ऑर्डर को कम समय में पूरा करना है। इससे वर्किंग कैपिटल पर दबाव बढ़ सकता है और कर्ज बढ़ने का खतरा है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि इस ऑर्डर के पूरा होते ही कैश फ्लो बेहतर हो सकता है। कंपनी को ग्लोबल दिग्गजों जैसे नोकिया, हुवावे और सिएना से कड़ी टक्कर मिल रही है। इनसे मुकाबले के लिए तेजस को रिसर्च और डेवलपमेंट में लगातार निवेश करना होगा।
तेजस नेटवर्क्स, टाटा ग्रुप का हिस्सा है और इसके प्रोडक्ट्स 75 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल होते हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी पैनाटोन फिनवेस्ट इसका मेजॉरिटी शेयरहोल्डर है। आने वाले दिनों में कंपनी को न सिर्फ इन चुनौतियों से जूझना होगा, बल्कि निवेशकों का भरोसा भी जीतना होगा। अब देखना है कि तेजस नेटवर्क्स अपने प्रदर्शन को कैसे सुधारता है।