जिस फाइव स्टार होटल में पिता वाचमैन थे, उसी में बेटे ने ले जाकर कराया डिनर
मुंबई-आर्यन मिश्रा नाम के युवक अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में कैप्शन लिखा, मेरे पिता 1995-2000 तक नई दिल्ली में आईटीसी में चौकीदार थे। आज मुझे उन्हें उसी जगह डिनर पर ले जाने का अवसर मिला। यह कैप्शन भले ही दो लाइन का था लेकिन इसके पीछे 25 साल पहले की कहानी थी। कहानी उस पिता की जो काम की तलाश में यूपी के जौनपुर से दिल्ली आया था। उसकी आंखों में सपना था अपने परिवार के बेहतर कल का।
दरअसल, आर्यन मिश्रा के पिता बीरबल मिश्रा यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। आर्यन के पिता रोजगार की तलाश में यूपी से दिल्ली आए थे। यहां आने के बाद उन्होंने सब्जी बेचने, घरों में अखबार डालने के साथ ही कई काम किए। इसके बाद वह दिल्ली के आईटीसी होटल में गार्ड के रूप में नौकरी करने लगे। उन्होंने अपने बेटे को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाया।
बेटे आर्यन को यह पता था कि उसके पिता आईटीसी होटल में गार्ड का काम कर चुके हैं। ऐसे में वह चाहता था कि एक दिन अपने पिता को वहीं ले जाकर खाना खिलाए जहां उन्होंने नौकरी की थी। आर्यन ने अपनी यह इच्छा पूरी की। इसके बाद जब उसने सोशल मीडिया पर तस्वीर डाली तो यह तस्वीर वायरल हो गई। लोग आर्यन के साथ ही उसके पिता की भी तारीफ कर रहे हैं। कई लोग आर्यन को बधाई दे रहे हैं तो कई तस्वीर को देखकर अपनी खुशियां व्यक्त कर रहे हैं।