अब 10 मिनट में मिलेगी एंबूलेंस की सेवा, गुरुग्राम से शुरू होगा प्रोजेक्ट
मुंबई- ब्लिंकिट ने एम्बुलेंस सर्विस शुरू की है। इसे गुरुग्राम में लॉन्च किया गया है। इस सर्विस के तहत अब 10 मिनट में एम्बुलेंस घर के दरवाजे पर खड़ी होगी। इससे शहर में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा जल्दी मिलेगी।
ब्लिंकिट ने जरूरी उपकरणों से लैस पांच एम्बुलेंस सड़क पर उतारी हैं। इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, AED, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और जरूरी दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं। यह सेवा ‘किफायती’ दामों पर उपलब्ध होगी। अगले दो साल में कंपनी सभी प्रमुख शेयरों में इसका दायरा बढ़ाएगी।
ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने कहा, गुरुग्राम में आपातकालीन स्थिति में अब 10 मिनट के अंदर एम्बुलेंस मिल सकेगी। लॉन्च हुईं पांच एम्बुलेंस में जीवन रक्षक उपकरण मौजूद हैं। इससे मरीजों को गोल्डन आवर में इलाज मिल सकेगा। ‘किफायती’ दामों पर यह सेवा आम लोगों के लिए मददगार साबित होगी। ब्लिंकिट का कहना है कि उसका मकसद सिर्फ मुनाफा कमाना नहीं है।
ढींढसा ने बताया कि जल्द ही ब्लिंकिट ऐप के जरिए BLS यानी बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस बुकिंग की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि वह इस सर्विस से मुनाफा नहीं कमाना चाहते। उनका मकसद लोगों को सस्ती और भरोसेमंद एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराना है। इसलिए, वह इसे धीरे-धीरे बढ़ा रहे हैं ताकि सेवा की गुणवत्ता बनी रहे।
ब्लिंकिट का टारगेट अगले दो सालों में सभी बड़े शहरों तक पहुंचना है। यानी जल्द ही देश के ज्यादातर हिस्सों में ब्लिंकिट की एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध होगी। कंपनी इस सेवा को कम कीमत पर चलाएगी।