मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या बढ़कर 1.57 लाख पार, महिला निदेशक भी बढ़ीं

मुंबई- उद्योग संवर्द्धन और आतंरिक व्यापार विभाग यानी डीपीआईआईटी के मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या देश में बढ़कर 1,57,066 हो गई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार, देश में अब 73,000 से अधिक स्टार्टअप में कम से कम एक महिला निदेशक हैं। इनको स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत मान्यता दी गई है।

भारत पिछले कुछ वर्षों में वैश्विक स्तर पर सबसे ज्वलंत स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक के रूप में उभरा है। सने तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप हब के रूप में अपनी जगह बनाई है। 100 से अधिक यूनिकॉर्न के साथ भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम खोजपरक और उद्यमिता के भविष्य को नया आकार दे रहा है। मंत्रालय ने कहा, बंगलूरू, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर जैसे शहर इनोवेशन के केंद्र बन गए हैं।

2024 में कुल 13 स्टार्टअप्स ने आईपीओ लॉन्च किए। इन सभी ने मिलकर 29,247.4 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 2021 में दस, 2022 और 2023 में छह-छह ने आईपीओ लाया था। किफायती इंटरनेट ने एडटेक, हेल्थ-टेक और ई-कॉमर्स सहित विविध क्षेत्रों में स्टार्टअप के विकास को बढ़ावा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *