सोने की कीमत पहुंची 53 हजार के पार, चांदी में भी आई जबरदस्त तेजी 

मुंबई- रूस और यूक्रेन संकट के बीच कल सोने और चांदी ने लंबी छलांग लगाई है। सोना नई ऊंचाई की तरफ आगे बढ़ता नजर आ रहा है। ज्वैलरी बाजार में सोमवार को 10 ग्राम सोने का भाव 53,000 रुपए को पार कर गया। वहीं चांदी का रेट 70,000 के करीब आ गया है।   

24 कैरेट सोने का भाव 53,234 रुपये पर खुला। बीते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,784 रुपये पर बंद हुआ। सोमवार को दाम में 1,450 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 53,021 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 48,762 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 39926 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 31142 रुपये रहा। 

सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 69920 रुपये रहा। चांदी का पिछली बार दाम 67931 रुपये पर बंद हुआ। चांदी में 1,989 रुपये की तेजी आई। जानकारों का कहना है कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई जल्द खत्म नहीं होती है तो सोना ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना सकता है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड की सबसे ऊंची कीमत 2,075 डॉलर प्रति औंस रही है। इधर, कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड की सबसे ऊंची कीमत 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 

सदियों से गोल्ड को निवेश का सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है। यही वजह है कि संकट के समय गोल्ड की डिमांड बढ़ जाती है। करेंसी और शेयरों की तरह इसकी वैल्यू में गिरावट नहीं आती। शेयर और गोल्ड के बीच आम तौर पर विपरीत संबंध दिखाई देता है। मुश्किल समय आने पर लोग शेयरों से पैसा निकालकर सोने में इनवेस्ट करते हैं। इससे स्टॉक मार्केट में गिरावट आती है, जबकि सोने की चमक बढ़ जाती है। अभी ऐसी ही स्थिति दिख रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *