अक्तूबर में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 33 लाख घटी, जियो को तगड़ा झटका
मुंबई- देश में अक्तूबर में मोबाइल और टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 33 लाख घटकर 118.82 करोड़ रह गई है। मासिक आधार पर यह 0.21 फीसदी कम है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के अनुसार, शहरी और ग्रामीण ग्राहकों में ज्यादा ग्राहक घटे हैं। शहरी ग्राहकों की संख्या घटकर 66 करोड़ और ग्रामीण ग्राहकों की संख्या घटकर 53 करोड़ रह गई है।
अक्तूबर में जियो के 37.6 लाख ग्राहक घटे हैं। एयरटेल के 19.28 लाख बढ़े हैं। वोडाफोन आइडिया के 19.77 लाख ग्राहक घटे हैं। ब्रॉडबैंड क्षेत्र में भी मामूली गिरावट रही। कुल ग्राहकों की संख्या सितंबर 2024 में 94 करोड़ से घटकर अक्टूबर में 94 करोड़ हो गई। वायर्ड ब्रॉडबैंड में ग्राहकों की संख्या 4.36 करोड़ से बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है। वाई-फाई और वाई-मैक्स जैसे फिक्स्ड वायरलेस कनेक्शन में 22.72 प्रतिशत की कमी आई।
वायरलेस सब्सक्रिप्शन सितंबर में 115.37 करोड़ से घटकर अक्तूबर में 115.04 करोड़ रह गई। रिलायंस जियो के वायर्ड ब्रॉडबैंड में 1.47 करोड़ ग्राहक थे जबकि एयरटेल के 89 लाख रहे। वायरलेस ब्रॉडबैंड में जियो के पास 46 करोड़ ग्राहक और एयरटेल के पास 27.87 करोड़ ग्राहक रहे। वोडाफोन आइडिया के पास 12.54 करोड़ ग्राहक रहे।
अक्तूबर में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए रिकॉर्ड कुल 1.34 करोड़ ग्राहकों ने आवेदन किया। जब से एमएनपी शुरू हुआ है तब से कुल 1,05.2 करोड़ ग्राहकों ने इसका लाभ लिया है।