IRCTC की 22 राज्यों में मिलेगी बस सेवा, 50 हजार सरकारी और निजी बस ऑपरेटर के साथ समझौता

मुंबई– रेलवे की रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने अब ट्रेन और फ्लाइट के बाद बस की भी सेवा शुरू कर दी है। 22 राज्यों में 50 हजार से ज्यादा सरकारी और निजी बस सेवा का फायदा आप इसके जरिए ले सकते हैं। आप ऑन लाइन बसों को बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके साथ ही आपको डिस्काउंट भी मिलेगा।  

IRCTC ने कहा कि बस की सेवा 29 जनवरी से शुरू कर दी गई है। रेल मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के नेतृत्व में IRCTC धीरे-धीरे देश के पहले सरकारी “वन स्टॉप शॉप ट्रैवल पोर्टल” के रूप में मजबूती से आगे बढ़ रही है। कंपनी का कहना है कि अब एक ही प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को तीन प्रमुख यात्रा के लिए सुविधा है। इसमें ट्रेन, फ्लाइट और बस शामिल हैं।  

IRCTC ने कहा है कि बस की सुविधा मोबाइल-ऐप पर मार्च के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी। इसके बाद  मोबाइल के माध्यम से बस टिकट बुक किया जा सकेगा। इसने 22 राज्यों के अलावा तीन केंद्र शासित प्रदेशों को भी कवर किया है। इसमें रोडवेज यानी राज्यों की सरकारी बसों और निजी बस ऑपरेटर को शामिल किया गया है।  

ऑनलाइन बस बुकिंग की इस नई सुविधा में ग्राहकों को काफी सेवाएं मिलेंगी। इसमें विभिन्न प्रकार की बसों का रास्ता, सुविधाओं, रिव्यू, रेटिंग और बस की फोटो के आधार बस को आप चुन सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक अपने पिक-अप और ड्रॉप पॉइंट और टाइमिंग को भी देख पाएंगे। बैंक और ई-वॉलेट डिस्काउंट भी इसमें शामिल रहेंगे। यानी आप चाहें तो उस समय जिस बैंक पर ऑफर या डिस्काउंट है, उसका उपयोग बसों की बुकिंग के लिए कर सकते हैं।  

IRCTC ने कहा है कि ट्रेन और फ्लाइट के जरिए हम पहले से ही यात्रा की सुविधा दे रहे हैं। पर अब देश के दूर दराज वाले इलाकों, गांवों में भी हम बसों के माध्यम से अपनी पहुंच बना रहे हैं। इससे वहां के लोगों को एक क्लिक पर सेवा मिल जाएगी। IRCTC की ऑनलाइन बस बुकिंग सेवा का लाभ https://www.bus.irctc.co.in/home वेबसाइट पर जाकर लिया जा सकता है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *