बजट के दिन शनिवार को भी खुले रहेंगे घरेलू शेयर बाजार, होगा पूरा कारोबार
मुंबई- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) शनिवार, 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट के कारण खुले रहेंगे। उस दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना आठवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
दोनों एक्सचेंज नार्मल ट्रेड के लिए हमेशा की तरह सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहेंगे। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी 1 फरवरी को मॉर्निंग सेशन में कारोबार के लिए खुला रहेगा।
भारत में स्टॉक एक्सचेंज आमतौर पर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। हालांकि, किसी खास मौके पर इन दिनों में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाता है। इसके पहले 1 फरवरी 2020 को बजट का दिन शनिवार था, जिस दिन शेयर बाजार खुला था। वहीं, 28 फरवरी 2015 को भी शनिवार के दिन बाजार खुला था और इसी दिन बजट भी पेश किया गया था।
23 दिसंबर को सेंसेक्स में 498 अंक की तेजी के साथ 78,540 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 165 अंक की तेजी रही, ये 23,753 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 331 अंक गिरकर 54,817 के स्तर पर बंद हुआ।