टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, एलआईसी शीर्ष पर

मुंबई- पिछले हफ्ते टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से नौ का कम्बाइंड मार्केट वैल्यूएशन 2,29,589 करोड़ रुपए बढ़ गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) टॉप गेनर रही। इसका मार्केट कैप 60,656 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,23,202 करोड़ रुपए हो गया।

HDFC बैंक का वैल्यूएशन 39,514 करोड़ रुपए बढ़कर 13,73,932 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि, इंफोसिस का एमकैप 18,477.5 करोड़ रुपए घट गया। बीते कारोबारी हफ्ते के बीच सेंसेक्स 685 अंक चढ़ा। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 29 नवंबर को सेंसेक्स 759 अंक (0.96%) की तेजी के साथ 79,802 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट रही। NSE रियल्टी और PSU को छोड़कर सभी तेजी के साथ बंद हुए। मार्केट कैप किसी भी कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों यानी वे सभी शेयर, जो फिलहाल उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं, की वैल्यू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *