सितंबर में जियो के 87 लाख ग्राहक घटे, एयरटेल और वोडाफोन को भी लगा झटका
मुंबई- मोबाइल टैरिफ बढ़ने के कारण जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या सितंबर में एक करोड़ घट गई है। भारत संचार निगम लि यानी बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या इसी दौरान 8.5 लाख बढ़ गई है।
भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण नियामक यानी ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 79.69 लाख घटकर 46.37 करोड़ रह गई है। एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 14.34 लाख घटकर 38.34 करोड़ रही है। वोडाफोन के 15.53 लाख ग्राहक कम हुए हैं व कुल संख्या 21.24 करोड़ रही है। बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 9.18 करोड़ पर पहुंच गई है।
तीनों प्रमुख दूरसंचार कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने जुलाई में टैरिफ में 27 फीसदी तक इजाफा किया था। बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना था कि वे निकट भविष्य में टैरिफ में कोई इजाफा नहीं करने वाले हैं। देश में कुल 115.3 करोड़ मोबाइल फोन ग्राहक हैं।