एक लाख रुपये को इस शेयर ने बना दिया 6 करोड़ से ज्यादा, 2 रुपये था भाव

मुंबई- वारी रिन्यूएबल एक ऐसा शेयर है जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 22 नवंबर 2019 को इस शेयर की कीमत 2.29 पैसे थी। 14 नवंबर 2024 को इस शेयर की कीमत 1480.35 रुपये थी। जबकि, 52 हफ्ते के हाई की बात करें तो इस शेयर की कीमत 3,037.75 रुपये थी। 52 हफ्ते लो की बात करें तो इस शेयर की कीमत 268.10 रुपये थी।

अगर किसी ने 22 नवंबर 2019 को इस शेयर में एक लाख रुपये निवेश कर दिए होते तो आज उसके पास 63,260,000 रुपये होते। वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजी (Waaree Renewables Technology Limited Shares) के शेयरों ने बीते 5 साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजी एनर्जी के सेक्टर में काम करती है। आज के समय में सोलर ईपीसी सेक्टर में कंपनी का बड़ा नाम है। यह कंपनी सोलर एनर्जी के माध्यम से बिजली बनाने का काम करती है।

वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर फिलहाल अपने ऑल टाइम हाई से बहुत नीचे हैं। वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजी के फंडामेंटल्स की बात करें तो इस कंपनी का मार्केट कैप 15,432 करोड़ रुपये है। स्टॉक का पीई 77.5 है और बुक वैल्यू 30.7 रुपये है. जबकि, फेस वैल्यू 2 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *