इस छोटे शेयर ने किया मालामाल, 550 पर्सेंट का दिया निवेशकों को फायदा
मुंबई- शेयर मार्केट में कई ऐसे स्मॉल कैप स्टॉक्स हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है। ऐसी ही एक कंपनी डीप इंडस्ट्रीज है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने दो साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया। अब यह कंपनी स्टॉक स्प्लिट कर रही है। यह शेयर अब 5 टुकड़ों में बंटेगा।
डीप इंडस्ट्रीज के स्टॉक स्प्लिट के लिए रेकॉर्ड डेट 10 अप्रैल 2023 तय की गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि कंपनी ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की सूचना दी है। बीएसई ने कहा, ‘एक्सचेंज के ट्रेडिंग मेंबर्स को बताया गया है कि डीप इंडस्ट्रीज इक्विटी शेयर के सब-डिविजन के लिए रेकॉर्ड डेट तय कर दी है। मौजूदा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इस शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा।
दीप इंडस्ट्रीज ऑफशोर सपोर्ट सॉल्यूशन ड्रिलिंग कारोबार से जुड़ी है। इस कंपनी के स्टॉक स्प्लिट के लिए रेकॉर्ड डेट 10 अप्रैल 2023 है। अर्थात अगर आपके डीमैट खाते में इस तारीख तक कंपनी का शेयर है, तो आपको एक शेयर के 5 शेयर मिलेंगे। हालांकि, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये हो जाएगी।
दीप इंडस्ट्रीज के शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। पिछले दो वर्षों में यह शेयर करीब 44 रुपये से बढ़कर 264 रुपये हो गया। इस तरह दीप इंडस्ट्रीज के शेयर ने अपने पॉजिशनल शेयरहोल्डर्स को दो साल में 550 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था। यह शेयर 2.14 फीसदी या 5.60 रुपये बढ़कर 267.10 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 322.50 रुपये है।