म्यूचुअल फंड में मासिक एसआईपी निवेश पहली बार 25,000 करोड़ रुपये के पार
मुंबई- अक्टूबर महीने में पहली बार मासिक म्यूचुअल फंड एसआईपी ने 25,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। इस महीने मंथली एसआईपी 25,323 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर में यह 24,509 करोड़ रुपये था। एक साल पहले यानी सितंबर 2023 में यह 16,928 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
अक्तूबर में सभी 11 श्रेणियों में निवेश हुआ। अक्टूबर 2024 में सेक्टोरल और थीमैटिक फंड में सबसे ज्यादा निवेश हुए। इनमें करीब 12,278 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। फ्लेक्सी कैप फंड में सितंबर में 3,214 करोड़ रुपये के निवेश के मुकाबले 5,180 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
फोकस्ड फंड और ईएलएसएस फंड में पिछले छह महीनों से लगातार निकासी हो रही थी। अक्टूबर में फोकस्ड फंड में 693 करोड़ रुपये और ईएलएसएस फंड में 383 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। अक्टूबर में मध्यम अवधि और क्रेडिट रिस्क फंड को छोड़कर सभी डेट म्यूचुअल फंड श्रेणियों में निवेश हुआ। लिक्विड फंड में सबसे अधिक 83,863 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, उसके बाद ओवरनाइट फंड में 25,783 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
हाइब्रिड म्यूचुअल फंड श्रेणियों में कुल निवेश 244% बढ़कर 16,863 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर में यह 4,901 करोड़ रुपये था। इंडेक्स फंड और ईटीएफ सहित ‘अन्य’ श्रेणी में शुद्ध निवेश सितंबर में 3,254 करोड़ रुपये के निवेश की तुलना में अक्टूबर में 620% बढ़कर 23,428 करोड़ रुपये हो गया।
अक्टूबर 2024 के दौरान म्यूचुअल फंड की कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) 66.98 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं। यह सितंबर में 66.82 लाख करोड़ रुपये थी। यह 0.25% की मामूली वृद्धि दर्शाता है।