चावल का भंडार रिकॉर्ड 2.97 करोड़ टन, सरकार के लक्ष्य से तीन गुना ज्यादा
मुंबई- बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मंजूरी देनी चाहिए। भारत के लिए यह सही समय है। अगर ऐसा होता है तो इससे बड़े पैमाने पर देश में विदेशी निवेश आएगा।
बीमा नियामक भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडाई) के चेयरमैन देबाशीष पांडा ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा, हमने घरेलू बीमा के लिए दुकानें खोलने के दरवाजे खोल दिए हैं। हम गुजरात के गिफ्ट सिटी में अपनी दुकानें स्थापित करने के लिए सीमा पार बीमा पर विचार कर रहे हैं।
पांडा ने कहा, बीमा को देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचना होगा। हमें नागरिकों के बीच बीमा के प्रति विश्वास पैदा करने की जरूरत है। हमने नियामकीय स्तर पर काफी बदलाव किया है।