अंबानी, अदाणी से आगे निकल गए शिव नाडर, दिया 2,153 करोड़ रुपये का दान

मुंबई- एचसीएल टेक्नोलॉजी के शिव नाडर ने दान देने में सभी अमीरों को पीछे छोड़ दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 में नाडर ने 2,153 करोड़ रुपये का दान किया। एक साल पहले की तुलना में यह पांच फीसदी अधिक है। एडेलगिव-हुरुन इंडिया के मुताबिक, अदाणी समूह के गौतम अदाणी 330 करोड़ रुपये के साथ पांचवें स्थान पर हैं। रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी 407 करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

एडेलगिव-हुरुन इंडिया की बृहस्पतिवार को जारी परोपकार सूची के मुताबिक, अदाणी, अंबानी, बिरला सहित कई अरबपतियों की कुल रकम मिला दें तो भी नाडर की दान की गई रकम इन सभी से ज्यादा है। मोटर वाहन और फाइनेंस क्षेत्र के कारोबारी बजाज परिवार ने सालाना आधार पर 33 फीसदी अधिक 352 करोड़ रुपये परोपकार कार्यों के लिए दिया। यह परिवार तीसरे स्थान पर रहा। कुमारमंगलम बिरला और उनका परिवार 334 करोड़ रुपये के दान के साथ चौथे स्थान पर रहा। एक साल पहले की तुलना में यह 17 फीसदी ज्यादा है।

हुरुन की सूची के मुताबिक, 203 ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने पांच करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया है। 1,539 लोगों की कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक थी। इनकी कुल संपत्ति में 46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। नाडर 3.14 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अमीरों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। जबकि अदाणी की संपत्ति 11.6 लाख करोड़ रुपये और अंबानी की 10.14 लाख करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *