सचिन बंसल की नावी सहित 4 एनबीएफसी पर कर्ज देने पर आरबीआई की रोक
मुंबई- सचिन बंसल की नावी फिनसर्व सहित तीन अन्य गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों यानी एनबीएफसी पर आरबीआई ने कर्ज की मंजूरी देने और वितरण पर रोक लगा दी है। यह आदेश 21 अक्तूबर से लागू होगा। इन सभी के खिलाफ जांच की गई थी। इसमें केंद्रीय बैंक को काफी सारी कमियां मिली हैं। प्रमुख रूप से कर्ज के एवज में ज्यादा ब्याज का मामला है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को जारी आदेश में कहा, नावी के अलावा नई दिल्ली की डीएमआई फाइनेंस, कोलकाता की आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज और चेन्नई की आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस को भी कर्ज देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि हर समय नियामक दिशानिर्देशों, विशेष रूप से मूल्य निर्धारण नीति, जोखिम प्रबंधन, ग्राहक सेवा और शिकायत निवारण पहलुओं का पालन करने के लिए उचित कार्रवाई के संबंध में कंपनियों की समीक्षा की जाएगी।