सरकार का दावा-जल्द घट सकती हैं टमाटर और प्याज की बेतहाशा कीमतें
नई दिल्ली। महंगे टमाटर और प्याज से ग्राहकों को जल्द राहत मिल सकती है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की सचिव निधि खरे ने कहा, सरकार लगातार टमाटर को दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में सब्सिडी की दर से 65 रुपये किलो बेच रही है।
खरे ने बृहस्पतिवार को बताया, दक्षिणी राज्यों से आपूर्ति घटने से टमाटर की कीमतों में बेतहाशा तेजी आई है। बारिश की वजह से फसलें भी खराब हो गईं। महाराष्ट्र से आवक बढ़ने के बाद टमाटर की कीमतों में कमी आएगी।
खरे ने कहा, सरकार कीमतों पर नजर बनाए रखी है। सात अक्तूबर से अब तक नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) ने मोबाइल वैन के जरिये 10,000 किलो टमाटर बेचा है। खुदरा बाजार में हस्तक्षेप आगे भी जारी रहेगा। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन से पहले ही टमाटर 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है। आलू और प्याज के साथ सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं।
खरे ने बताया, प्याज के दाम भी जल्दी कम होंगे। सरकार ने नासिक से कांदा एक्सप्रेस रवाना किया है। पहली बार प्याज की ढुलाई के लिए रेलवे ने विशेष ओनियन एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है। इस एक्सप्रेस में बफर स्टॉक का प्याज देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जा रहा है। इस तरह की पहली रेलगाड़ी नासिक से पटना के पास दानापुर के लिए रवाना कर दी गई है। एनसीसीएफ द्वारा खरीदे गए 1,600 मीट्रिक टन (लगभग 53 ट्रकों के बराबर) प्याज को नासिक से दिल्ली एनसीआर के लिए फास्ट ट्रेन द्वारा भेजा जा रहा है। यह खेप 20 अक्तूबर तक दिल्ली पहुंचेगी।
सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष से करीब पांच लाख टन प्याज खरीद कर रखा है। इसी कोष से प्याज देश के विभिन्न हिस्सों में भेजी जा रही है। फिर वहां थोक मंडी में सस्ते दामों पर प्याज दी जाएगी। सरकार केंद्रीय भंडारों और मोबाइल वैन के जरिए भी खुदरा बाजार में प्याज बेचेगी। सरकार सब्सिडी पर 35 रुपये किलो प्याज बेच रही है।