एफआईआई ने अक्तूबर में भारतीय बाजार से निकाले 66,000 करोड़ रुपये
मुंबई- विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन्होंने किसी एक महीने में भारतीय बाजार से सबसे ज्यादा पैसा निकाला है। इस महीने में अब तक 66,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे हैं। इससे पहले मार्च, 2020 में 61,973 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
डिपॉजिटरी आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने में एफआईआई ने हर दिन शेयर बेचे हैं। अगर बिकवाली का यही रुझान बना रहा तो ये निवेशक कोरोना की सारी बिकवाली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विश्लेषकों के मुताबिक, प्रोत्साहन उपायों की झड़ी के बाद एफआईआई एशियाई बाजार से लगातार पैसे निकालकर चीन में लगा रहे हैं। खासकर, भारत से भारी निकासी की जा रही है। हालांकि, भारतीय बाजार को घरेलू निवेशकों से मदद मिल रही है और इन्होंने अक्तूबर में अब तक 61,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
पिछले 11 दिनों में एफआईआई ने सबसे अधिक बिकवाली तीन अक्तूबर को की है। उस दिन इन निवेशकों ने 15,506 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। इस भारी निकासी का सीधा असर रुपये और शेयर बाजार दोनों पर पड़ा है। बीएसई सेंसेक्स जहां अपने शीर्ष से पांच फीसदी टूट चुका है, वहीं रुपया भी इसी महीने डॉलर की तुलना में पहली बार 84 के स्तर को पार कर गया।