ग्रेटर नोएडा जेवर एयरपोर्ट अगले साल से शुरू होगा, 17 अप्रैल को पहली उड़ान
मुंबई- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बना रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली उड़ान अब 17 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। पहले यह तारीख 28 सितंबर थी। अप्रैल तक सभी कार्यों को पूरा कर यहां से उड़ान शुरू करने की तैयारी है। नागरिक उद्यान महानिदेशालय (DGCA) की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में इस पर निर्णय हुआ है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 नवंबर को कमर्शियल फ्लाइट्स का ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, अकाशा और इंडिगो जैसी एयरलाइंस शामिल होंगी। इसके बाद उड़ानों को शुरू कराया जाएगा। अभी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक रनवे का काम पूरा कर लिया गया है। इसी रनवे पर कमर्शियल उड़ानों का ट्रायल शुरू कराया जाएगा। ट्रायल शुरू होने के बाद बोर्ड रिपोर्ट मंगाई गई है। यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इस ट्रायल में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, अकाशा और इंडिगो जैसी एयरलाइंस भाग लेने वाली हैं।
4 से 6 अक्टूबर तक आईएलएस का कैलिब्रेशन किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट 10 अक्टूबर तक पेश की जाएगी। कैलिब्रेशन का सर्टिफिकेट 15 अक्टूबर तक जारी होगा। 15 नवंबर तक फ्लाइट्स का प्रोसेस डीजीसीए को दिए जाने की तैयारी है। 25 नवंबर तक डीजीसीए उड़ानों का ड्राइंग बनाएगा।