केआरएन हीट का आईपीओ 27 सितंबर से, 209 से 220 रुपये के बीच है भाव
मुंबई- KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 25 सितंबर को ओपन होगा। निवेशक 27 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे।
KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन इस इश्यू के जरिए टोटल ₹341.51 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 15,523,000 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।
KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन ने IPO का प्राइस बैंड ₹209 से ₹220 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 65 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। 220 के हिसाब से 1 लॉट के लिए ₹14,300 रुपये लगाना होगा। अधिकतम 13 लॉट यानी 845 शेयर्स के लिए 185,900 रुपये निवेश करना होगा।
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। KRN हीट एक्सचेंजर हीट वेंटिवेंलेशन एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री (HVAC&R) के लिए फिन और ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर्स बनाती है।