कच्चे तेल की कीमतें घटने से घरेलू बाजार में सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल
मुंबई- कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आ रही है। इससे आने वाले दिनों में देश में भी पेट्रोल और डीजल सस्ते होने की उम्मीद बढ़ गई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पंकज जैन ने कहा, अगर कच्चे तेल की कीमत लंबे समय तक कम रहती है तो तेल कंपनियां ईंधन की कीमतें कम करने पर विचार करेंगी। कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 90 रुपये प्रति लीटर से पर बनी हुई हैं।
एक महीने में कच्चा तेल का दाम 14 फीसदी घटकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गया है। इस गिरावट से भारत को सर्वाधिक फायदा होगा, क्योंकि यह सबसे बड़ा आयातक है। तेल के दाम इसलिए घट रहे क्योंकि अमेरिका और चीन में मंदी की चिंता है। विश्लेषकों का मानना है कि तेल के दाम घटने से पेंट, टायर, तेल वितरण कंपनियों और एयरलाइंस क्षेत्र को सबसे अधिक फायदा होगा। इन क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में इसका सकारात्मक असर दिखेगा।
कच्चे तेल के दाम में लगातार आ रही गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में ग्राहकों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। तेल मार्केटिंग कंपनियां 18 महीने में पहली बार इस साल आम चुनाव से ठीक पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की थीं। दो साल पहले कच्चे तेल का दाम 90 डॉलर से ऊपर था, जबकि अब यह 20 डॉलर घटकर 70 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गया है।