बजाज हाउसिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 3.24 लाख करोड़ रुपये के मिले आवेदन
मुंबई- बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है। आखिरी दिन यानी बुधवार को यह इश्यू 67 गुना भरा। इसने 72.75 करोड़ शेयर जारी किया था और इसे 4,622 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिला। यानी 6,560 करोड़ रुपये की तुलना में 3.24 लाख करोड़ रुपये मिल गए। 88.94 लाख आवेदन मिले हैं।
इससे पहले कोल इंडिया को 2008 में और मुंद्रा पोर्ट को 2007 में दो लाख करोड़ रुपये के आवेदन मिले थे। खुदरा निवेशकों ने बजाज में 6.92 गुना आवेदन किया है। इसके शेयर का ग्रे मार्केट में भाव 65 रुपये चल रहा है। यानी 92 फीसदी ज्यादा भाव पर यह शेयर सूचीबद्ध हो सकता है। एंकर निवेशकों से इसने 1,758 करोड़ जुटाया था। इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपए प्रति शेयर है।
इश्यू के प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 214 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आपने IPO के अपर प्राइस बैंड ₹70 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई किया है, तो इसके लिए ₹14,980 इन्वेस्ट करने थे।
कैटेगरी वाइज अगर बात की जाए तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO के लिए रिटेल निवेशकों से 7.9 गुना बोलियां मिलीं, तो वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) से 222.05 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से 43.91 गुना बोलियां मिलीं। IPO को एप्लॉई कोटा से 2.08 गुना और शेयरहोल्डर्स कोटा से 18.43 गुना बोलियां बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO के लिए कुल मिलाकर मिलीं।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO को न केवल 67.35 गुना सब्सक्राइब किया गया है, बल्कि यह सब्सक्रिप्शन अमाउंट के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभी तक किसी भी कंपनी के IPO के लिए 2 लाख करोड़ से ज्यादा की बोली नहीं मिली थी। साल 2007 में मुंद्रा पोर्ट और 2008 में कोल इंडिया (Coal India) के IPO में शेयर पाने के लिए 2 लाख करोड़ से ज्यादा की बोली मिली थी।
दूसरा रिकॉर्ड ये कि कंपनी के IPO को करीब 90 लाख अप्लीकेशन मिले, जो टाटा टेक्नोलॉजीज के 73.5 लाख के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया। गैर-बैंक फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस की सब्सिडियीरी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिस्टिंग के बाद भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड होम लोन फाइनेंस करने वाली कंपनी बन जाएगी। इसके 78.2 करोड़ डॉलर के IPO के साथ कंपनी की वैल्यू 700 करोड़ डॉलर हो जाएगी।