पीएन गाडगिल ज्वेलर्स का आईपीओ 10 से, ग्रे मार्केट में 37 पर्सेंट प्रीमियम पर
मुंबई- PN गाडगिल ज्वैलर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 10 सितंबर को खुलेगा। 12 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगाई जा सकेगी। 17 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
PN गाडगिल ज्वैलर्स इस इश्यू के जरिए टोटल ₹1,100 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹850 करोड़ के 17,708,334 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹250 करोड़ के 5,208,333 शेयर बेच रहे हैं।
PN गाडगिल ज्वैलर्स ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹456 से ₹480 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 31 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। इसके लिए ₹14,880 इन्वेस्ट करने होंगे। अधिकतम 13 लॉट यानी 403 शेयर्स के लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,440 लगाने होंगे।
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
IPO ओपनिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 37.5% यानी ₹180 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹480 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹660 पर हो सकती है।